April 19, 2024

 झारखंड से आए परिजनों ने मंदिर प्रशासक को सौंपे, पत्नी आती थी दर्शन करने

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। महाकाल मंदिर में शनिवार को पति ने 17 लाख रुपए कीमत के सोने के आभूषण दान कर उसकी पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी की।

झारखंड के बोकारो से उज्जैन आए श्रद्धालु संजीव कुमार ने उनकी पत्नी स्व. रश्मि प्रभा की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए उनके सोने के जेवर यहां लाकर भगवान महाकाल को दान स्वरूप अर्पित किए। संजीव के साथ उनकी माँ सूरत प्यारी भी महाकाल मंदिर आई थी। संजीव ने बताया कि दान किए गए सोने के आभूषणों की कीमत 17 लाख रुपए है। मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने श्रद्धालु से दन के आभूषण प्राप्त कर उनका शॉल, श्रीफल व लड्डू प्रसाद देकर सम्मान किया व उन्हें दान की रसीद भी सौंपी। संजीव कुमार की पत्नी महाकाल की बड़ी भक्त थी और वे अक्सर यहां दर्शन करने के लिए आया करती थीं। उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनके सभी जेवर मरने के बाद भगवान महाकाल को अर्पित कर दिए जाए। पति व सास ने उनकी इस इच्छा को पूरी करते हुए 370 ग्राम सोने के आभूषण दान किए।

मंदिर में दान किए गए आभूषणों में ये शामिल
1 सोने का बड़ा हार, 1 छोटा हार, 1 माला, 2 चूड़ी, 2 कंगन, 4 जोड़ कान के टॉप्स, 1 कुण्डल, 1 अंगूठी शामिल है। सभी सामग्री को मंदिर समिति के कोठार में जमा करा दी गई है।