April 18, 2024

पणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गोवा के स्वयंपूर्ण मित्रों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान वे स्वयंपूर्ण मित्र, पंचायतों, नगर पालिकाओं, विभागाध्यक्षों, तालुका नोडल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत इस मौके पर मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान से प्रेरित इस कार्यक्रम की शुरूआत 1 अक्टूबर, 2020 को की गई थी। इसके तहत राज्य सरकार के एक अधिकारी को स्वयंपूर्ण मित्र नियुक्त किया जाता है, जो एक नामित पंचायत या नगरपालिका का दौरा करता है, लोगों के साथ बातचीत करता है, कई सरकारी विभागों के साथ समन्वय करता है। साथ ही वह यह सुनिश्चित करता है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को उपलब्ध हों।