April 18, 2024

– मनीषा रोशन ने विवाद के बाद इस्टाग्राम से डीलीट किए वीडियो 

– बोली – आगे से ध्यान रखूंगी जिससे किसी को भी ठेस न पहुंचे

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान जिस महिला ने डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था वह इंदौर की निकली। महिला का नाम मनीषा रोशन है और उसी ने यहां परिसर में ओकारेश्वर के बाहर पीलरों के आसपास यह वीडियो बनाया था। बाद में इसे फिल्मी गाने रग-रग में इस तरह तू समाने लगा के साथ जोड़कर वायरल किया था। विवाद के बाद महिला ने वीडियो के जरिए ही सार्वजनिक रूप से सभी से माफी मांग ली है।

मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारियों ने बताया कि उक्त महिला ने इस तरह के दो वीडियो बनाए थे। वीडियो में महिला न केवल डांस करते नजर आ रही थी बल्कि उनकी हरकते भी मंदिर जैसे स्थल की गरिमा के अनुरूप नहीं थे। वीडियो देखने के बाद लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट्स किए थे। वहीं मंदिर के पंडे-पुजारियों से लेकर शहर के धार्मिक संगठनों तक ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया था। महिला की तलाश कर प्रशासन ने भी कार्रवाई की बात कही थी। लेकिन इसके पहले ही महिला को इसकी भनक लग गई और उन्होंने तुरंत अपने इस कृत्य पर माफी मांगने का एक वीडियो बनाकर जारी किया। बताया जाता है कि उक्त वीडियो उज्जैन प्रशासन के अधिकारियों को भी भेजा गया। महिला के माफी मांगने के बाद ही यह मामला शांत हुआ। हालांकि मंदिर के पंडे-पुजारियों व हिंदूवादी संगठनों की अब भी मांग है कि उक्त महिला के खिलाफ पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए ताकि आगे से कोई भी व्यक्ति मंदिर जैसी जगहों पर इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके। इंस्टाग्राम पर ये वीडियो अपलोड करने के बाद से यह चर्चा में आया था। महिला के माफी का वीडिया जारी होने के बाद पता चला कि उसका नाम मनीषा रोशन है तथा वह मप्र के ही इंदौर की रहने वाली हैं। महिला यहां अपने परिचितों के साथ दर्शन करने आई थी। इसी दौरान उसने यह वीडियो शूट कराए थे। इंस्टाग्राम पर उसने ऐसे दो वीडियो अपलोड किए थे।  हालांकि विवाद सामने आने के बाद ही महिला ने डर के मारे दोनों वीडियो डिलीट भी कर दिए। इनमें से एक वीडियो 7 सेकेंड और दूसरा 14 सेकेंड का होना बताया जाता है। मनीषा ने अपना एक वीडियो जारी कर इस मामले में माफी मांगते हुए कहा है कि महाकाल मंदिर में बनाए गए उनके इन वीडियो से किसी संगठन या व्यक्ति को ठेस पहुंची हो तो  में उनसे माफी मांगती हूं। साथ ही यह भी कहा कि उसकी भावना किसी को भी आहत करने की नहीं थी और वह इस बात का अब आगे ध्यान भी रखेंगी।