April 25, 2024

15 जिलों में 100 से ज्यादा केस, अब तक 5 मौत
ब्रह्मास्त्र भोपाल
मध्यप्रदेश में तेजी से फैल रहे डेंगू ने चिंता बढ़ा दी है। राज्य में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 6 हजार के पार हो गई है। मंदसौर डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां अब तक 1100 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। यही नहीं, प्रदेश के 15 जिलों में 100 से ज्यादा डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंच गई है। अक्टूबर के 3 दिन में ही 380 मरीज मिले हैं। इन तीन दिनों में सबसे ज्यादा केस उज्जैन में 79 मिले हैं। सरकारी रिकॉर्ड में अभी सिर्फ 5 मौत हुई है, हालांकि जानकारों का कहना है कि डेंगू मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े वास्तविकता में अधिक है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, प्रदेश के 15 जिलों में डेंगू मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। इसमें मंदसौर में 1101, जबलपुर मं 666, इंदौर में 466, उज्जैन में 409, रतलाम में 391, भोपाल में 390, ग्वालियर में 308, नीमच में 264, छिंदवाड़ा में 239, आगर में 213, देवास में 142, टीकमगढ़ में 121, सागर में 115, धार में 100, खरगोन में 100 पहुंच गई है।