April 19, 2024

आबकारी विभाग द्बारा ढाबों पर कार्रवाई

ब्रह्मास्त्र इंदौर। अवैध शराब विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में कल देपालपुर आबकारी टीम द्वारा इंदौर-देपालपुर रोड पर कालिका ढाबा,बाबा का ढ़ाबा,श्री ढाबा,धाकड़ ढ़ाबा,कमल होटल एवं इंदौर-बेटमा-धार रोड पर स्थित मामा का ढ़ाबा,नागर ढ़ाबा,दरबार ढाबा,युवराज ,राजपूत ,इंडियन ढाबा, याराना ढाबा,पंजाबी ढ़ाबा, भवानी ढाबा आदि ढाबों/होटलों पर छापामार कार्रवाई की गई। कार्यावाही के दौरान अवैध रूप से मदिरापान कराते पाये जाने पर इंडियन ,पंजाबी,युवराज ढाबा के विरुद्ध धारा 36(a)आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये. टीम द्बारा रोलाय, शंकरपुरा,झलारिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों में गस्त के दौरान अवैध मदिरा विक्रय करते पाये जाने पर भूरा लाल s/o अम्बाराम नि. रोलाय एवं मदनs/o अमर सिंह नि. शंकरपुरा के विरद्ध धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये. आज की कार्यावाही मे कुल 12 स्थानों पर की गई तलाशी मे 05 प्रकरण धारा 34(1)/36(a) आबकारी अधिनियम के पंजीकृत किये गये।यह कार्यवाही नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी कमल सिंह सिकरवार, आबकारी उप निरीक्षक मनोहर खरे एवं वृत स्टाफ रमेश पुरोहित, रविन्द्र बघेल,राशि सोलट द्वारा की गई।