March 28, 2024

ब्रह्मास्त्र44 उज्जैन। उज्जैन, इंदौर और आसपास हो रही बारिश के कारण गंभीर बांध में लगातार पानी की आवक शुरू हो गई है। गंभीर बांध में गुरुवार से अब तक 655 एमसीएफटी पानी आ गया है। इंदौर के यशवंत सागर का गेट खोले जाने से बांध में 12 सौ एमसीएफटी पानी आने की संभावना है। यह बांध की कुल क्षमता 2250 एमसीएफटी की पचास फीसदी क्षमता से अधिक है। इंदौर के यशवंत सागर के गेट रात 11.50 बजे खोले गए थे। जो रात 2 बजे बंद कर दिए गए। इस वजह से गंभीर बांध में 82 एमसीएफटी पानी और आ गया। रात 12 बजे तक गंभीर बांध में 993 एमसीएफटी पानी था, जो सुबह 9 बजे बढ़कर 1075 एमसीएफटी हो गया। यानी बांध 480.51 मीटर पानी भर गया है। इंदौर में लगातार हो रही बारिश के कारण यशवंत सागर के गेट शनिवार को दिन में भी खोले जाने की पूरी उम्मीद है। इससे बांध में और पानी आ जाएगा।

रातभर में उज्जैन में 16 मिमी बारिश : उज्जैन में रात भर में 16 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके साथ ही उज्जैन में अब तक 663 मिमी बारिश हो चुकी है। उज्जैन को अभी औसत 950 मिमी में करीब 300 मिमी बारिश की और जरुरत है।