April 20, 2024

इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में शासकीय कार्य में बाधा तथा गाली गलौज की धाराएं लगाई

ब्रह्मास्त्र इंदौर। राऊ से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ आखिरकार एफ आई आर दर्ज हो ही गई। उन पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की धारा 353 तथा 294 लगाई गई है। राजेंद्र नगर पुलिस थाने में दर्ज यह मामला पिछले 3 दिनों से विवादों के केंद्र में है। गौरतलब है कि 3 दिन पहले दुर्गा नगर में दवा छिड़काव के वक्त विधायक जीतू पटवारी ने डेंगू और महामारी को लेकर चिड़िया घर जू के प्रभारी डॉ उत्तम यादव से अभद्रता की थी। डॉ. यादव ने आरोप लगाया था कि विधायक जीतू जीतू पटवारी ने उनसे गाली-गलौज करते हुए बेहद आपत्तिजनक व्यवहार किया। इसके बाद उत्तम यादव थाना राजेंद्र नगर भी पहुंच गए थे, लेकिन थाने में ही पूर्व पार्षद दीपू यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का एक संदेश डॉक्टर उत्तम यादव तक पहुंचा दिया था। इसके बाद उत्तम यादव ने थाने में लिखित रूप में यह दे दिया था कि वह जीतू पटवारी पर कोई भी कार्यवाही नहीं चाहते हैं। ऊपरी तौर पर तो यह मामला खत्म हो गया था, लेकिन राजनीतिक तौर पर चलता रहा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने उसी दिन इस मामले में डॉ उत्तम यादव को आड़े हाथों लेते हुए सोशल मीडिया पर तीखा हमला किया था। कहा जाता है कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सफाई कर्मियों पर भी गलत टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर वाल्मीकि समाज सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी हड़ताल पर चले गए। उन्होंने राजेंद्र नगर थाने पर प्रदर्शन भी किया। थाने पर बड़ी संख्या में नगर निगम कर्मचारी जमा हो गए। अंततः विधायक पटवारी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली गई। इधर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने 3 दिन बाद की गई एफआईआर पर सवाल उठाए हैं।