March 29, 2024

फोरलेन पर बोराली के पास तेज रफ्तार कार ने पलटी खाई

धर्म यात्रा के लिए उज्जैन से गई तूफान जीप राजस्थान के नागौर में मंगलवार को हुई हादसे की शिकार, कल ही 12 शवों का हुआ अंतिम संस्कार ….और आज बीती रात राजस्थान से धर्म यात्रा के लिए निकले श्रद्धालुओं की कार मध्यप्रदेश के धार जिले में हो गई दुर्घटनाग्रस्त

ब्रह्मास्त्र धार। बदनावर के लेबड़ नयागांव फोरलेन पर स्थित ग्राम बोराली गांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पलटी खा गई। हादसे में कार में सवार 3 लोगो की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार राजस्थान के निंबाहेड़ा के रहने वाले है। जो दर्शन के लिए राजस्थान से ओंकारेश्वर जा रहे थे। इसी दौरान बोराली के पास कार असंतुलित होकर कई पलटी खाकर सड़क किनारे चली गई। हादसे में कार में सवार 1 बच्चे समेत 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। वही कार सवार 9 लोगो को भी चोंट आई है। जिसमे से 3 की हालत गंभीर है। घायलों को टोल प्लाजा की एंबुलेंस से तत्काल बदनावर के सिविल अस्पताल लाया गया। कार में 6 बच्चों समेत 12 लोग सवार थे। घायलों को अस्तपाल में भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। वही 3 को रतलाम रेफ़र किया गया। पुलिस जांच में जुटी है।
टीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को लगभग 3:15 बजे घटगारा बोराली ग्राम के बीच सुजलान फैक्ट्री (पवन चक्की) के सामने मारुति इको वेन कार आरजे 09 सीसी 6936 राजस्थान पासिंग जिसमें 13 लोग थे, जो निंबाहेड़ा से ओम्कारेश्वर जा रहे थे। ड्राइवर को नींद की झपकी आने से कार पलट जाने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई और 9 लोग घायल हो गए। हादसे में
किशोर पिता भवरलाल उम्र 45 वर्ष निवासी – पिपलिया मंडी, कमल पिता कन्हैयालाल धाकड़ उम्र 12 वर्ष निवासी- निंबाहेड़ा व रामकन्या पति कन्हैया लाल धाकड़ उम्र 40 वर्ष निवासी निंबाहेड़ की मौत हुई है। साथ ही
अनु पिता गिरधारी लाल उम्र 17 वर्ष निवासी- निंबाहेड़ा, गुड्डी बाई पति कैलाश चंद्र उम्र 40 वर्ष निवासी- निंबाहेड़ा व कौशल्या पिता किशोर उम्र 45 वर्ष निवासी- निंबाहेड़ा को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया है। वही लक्ष्मण पिता बगदीराम उम्र 21 वर्ष निवासी निंबाहेड़ा, पुष्कर पिता कैलाश चंद्र उम्र 20 वर्ष निवासी निंबाहेडा व नीलम पिता कन्हैयालाल उम्र 15 साल निवासी निंबाहेड़ा, .विशाल पिता कैलाश जी उम्र 17 साल निवासी निंबाहेड़ा, शुभम पिता कन्हैयालाल जी उम्र 17 वर्ष निवासी निंबाहेड़ा व सलोनी पिता मनीष उम्र 8 वर्ष निवासी निंबाहेड को सामान्य चोट आई है।