April 20, 2024

जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई, सुबह 5 बजे से ही ढाई सौ दुकानें तोड़ना शुरू

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। कोरोना काल समाप्त होते ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम ने उज्जैन मास्टर प्लान के तहत कार्रवाई करना प्रारंभ कर दी है।आज सुबह 5 बजे से टीम हरी फाटक ब्रिज पर पहुंची और बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। हरी फाटक ब्रिज क्षेत्र में मन्नत गार्डन के आसपास करीबन ढाई सौ दुकानें बनी हुई थी, जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया। इस अतिक्रमण में बच्चों का श्मशान घाट दब गया था जो अब दिखाई देने लगा है। खास बात यह है एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी,सिटी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने सुबह 5 बजे अपनी टीम के साथ हरि फाटक ब्रिज पहुंच कर अतिक्रमणधारियों को हटाया।
नगर निगम टीम से उपायुक्त पीयूष भार्गव , सुबोध कुमार जैन भी अपनी टीम के साथ अतिक्रमण स्थान पर पहुंचे। जिला प्रशासन से एसडीएम जगदीश मैहरे, अपर कलेक्टर कल्याणी पांडे, पुलिस प्रशासन से सीएसपी वंदना चौहान, पल्लवी शुक्ला, नीलम बघेल, सचिन परते तहसीलदार श्रीकांत शर्मा , निरीक्षक ओपी अहीर, तरुण कुरील, पवासा प्रभारी गजेंद्र पचोरिया, चिंतामन जवासिया प्रभारी जीवन बिडारे, देवास गेट थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे, सब इस्पेक्टर महेंद्र मकाश्रे, रविंद्र कटारे का पुलिस बल मौजूद था।

शासकीय भूमि पर कब्जा तो पहले ही ले लिया था। आज अतिक्रमण हटाया गया है।
नरेंद्र सूर्यवंशी, एडीएम