April 19, 2024

खुफिया एजेंसियां सतर्क

ब्रह्मास्त्र इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ तथा हिंदू और मुस्लिम नाम से दो-दो आधार कार्ड रखने वाले तस्लीम उर्फ गोलू के गांव से करीबन 2 दर्जन फेरीवाले इंदौर में हैं। पुलिस इन फेरी वालों की तलाश कर रही है। दरअसल तस्लीम की जानकारी जुटाने के लिए इंदौर पुलिस उत्तर प्रदेश के हरदोई में तस्लीम के गांव पर गई थी। वहां पर पता चला कि इसी गांव के 2 दर्जन से भी अधिक फेरीवाले इंदौर में ही हैं। कहीं वह भी गोलू की तरह ही तस्लीम की तरह ही 2-2 आधार कार्ड अथवा 2-2 पहचान पत्र या इसी तरह कि कोई अवैधानिक गतिविधियों में शामिल तो नहीं हैं! इसी बात का पता लगाने के लिए खुफिया एजेंसी सतर्क हो गई हैं। बताया जाता है कि 25 से भी अधिक इन तस्लीम के गांव वालों की जानकारी जुटाई जा रही है कि वह इंदौर में कहां पर हैं , और क्या कर रहे हैं? कहीं ऐसा तो नहीं कि तस्लीम और उसकी गैंग इंदौर में आपराधिक कारनामों को अंजाम दे रही हो। जहां तक तस्लीम की बात है तो उसे जेल भेज दिया गया है।
शहर में सांप्रदायिता, किसी धार्मिक मामले या बड़े अपराध के बाद होने वाली प्रतिक्रिया को लेकर जिले के एसबी ओर डीएसबी विभाग सक्रिय रहते है। शहर में लगातार हुई पांच घटनाओं के बाद दोनों विभाग अलर्ट पर है। तस्लीम के मामले में जब बाणगंगा पुलिस की टीम उसके घर उत्तरप्रदेश के हरदोई पहुंची तो यहां आधार कार्ड गलत बनने की ही बात सामने आई।