March 29, 2024

ब्रह्मास्त्र । उज्जैन में मोहर्रम के जुलूस के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और देश विरोधी नारे के मामले में अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर इस कांड का मास्टरमाइंड कौन है? जो नारे लगाए गए वह किसके शातिर दिमाग की उपज है। भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने एक टीवी चैनल पर इतना जरूर कहा है कि इस नारेबाजी कांड में इंदौर के एक रेलवे ठेकेदार का नाम सामने आया है। जो मास्टर माइंड बताया जा रहा है। जाहिर है अगर यह नाम चल रहा है तो पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच की ही होगी या जांच चल रही होगी। फिलहाल पुलिस की ओर से भी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। दरअसल, अब इस वीडियो की प्रमाणिकता को लेकर उज्जैन शहर काजी ने वीडियो की फॉरेंसिक जांच की मांग कर दी है। लगभग यही मांग कांग्रेस की ओर से भी सामने आ रही है। इस नारेबाजी कांड को शहर काजी की ओर से यू टर्न दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जांच के नाम पर मामले को ठंडा करने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि यह मामला अब बेहद गर्म हो चुका है। गर्म होने की वजह भी यही है कि यहां किसी राजनीतिक दल नहीं, बल्कि देश का सवाल है। जिन लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं, उन लोगों की पाकिस्तानी और तालिबानी मानसिकता सामने आ गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। हालांकि, पुलिस ने देशद्रोह तथा रासुका जैसी धाराएं लगाकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है तथा अन्य की तलाश की जा रही है। मोहर्रम पर्व को लेकर उज्जैन में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगवाने वाला मास्टर माइंड पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस अफ़सर घटना और घटनास्थल के वीडियो फुटेज खंगाल रहे हैं। अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।