March 29, 2024

ब्रह्मास्त्र भोपाल। लंबे समय बाद कांग्रेस में एक बड़ी उठापटक देखने को मिल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी टि्वटर प्रोफाइल से नेता प्रतिपक्ष का पद हटा दिया है। कमलनाथ द्वारा अचानक यह पद हटा देने के बाद से ही चर्चा का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच कमलनाथ ने भोपाल स्थित अपने निवास पर मानसून सत्र से ठीक 1 दिन पहले कल 8 अगस्त रविवार को शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। समझा जा रहा है कि कमलनाथ इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देने तथा इस पद के लिए नए नेता का चुनाव कर सकते हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि इस बैठक में कमलनाथ से जुड़े विधायक उनसे यथावत रहने यानी नेता प्रतिपक्ष पद नहीं छोड़ देने का प्रस्ताव भी रख सकते हैं। गौरतलब है कि कमलनाथ जब दिल्ली गए थे, तब भी यह बात उठी थी कि उनसे नेता प्रतिपक्ष या प्रदेश अध्यक्ष में थे किसी एक पद को छोड़ देने के लिए कहा गया है। कांग्रेस के अंदर खाने में यह मांग उठती भी रही है। ट्विटर प्रोफाइल से नेता प्रतिपक्ष पद हटा देने के बारे में राजनीतिक पंडितों का मानना है कि ऐसा करके कमलनाथ यह संदेश देना चाहते हैं कि वह पद के पीछे नहीं भागते। गौरतलब है कि खंडवा में लोकसभा सीट पर उपचुनाव, तीन अन्य विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के अलावा निकट भविष्य में स्थानीय निकायों के चुनाव भी होना है। इन सारी परिस्थितियों को देखकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कोई बड़ा फैसला हो सकता है।