April 26, 2024
उज्जैन विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर मंदिर में 11 वि शताब्दी के मंदिर और मुर्तिया निकलने के बाद अब मंदिर परिसर की जमींन में से नर कंकाल और हड्डिया निकल रही है।  जिससे वंहा काम कर रहे मजदूर जरूर सहमे हुए। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य के दौरान मिले मंदिर के बाद बीते एक  माह से  भोपाल पुरातत्व विभाग की देख रेख में खुदाई का काम चल रहा है ऐसे में  जो मिटटी और खुदाई में मिल रही मूर्तियों के साथ साथ अब नर कंकाल और हड्डीया मिल रही है। हालांकि महाकाल मंदिर के अग्र भाग में खुदायी के दौरान नर कंकाल मिलने की  खबर सामने आने के बाद संभवतः फोरेंसिक या जियोलोजी के अधिकारियो से जांच कराई जाए.