April 20, 2024

बेगमबाग पहुंचा नगर निगम और पुलिस का अमला , लोग हटने को तैयार नहीं

उज्जैन। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान महाकाल मंदिर विस्तारीकरण को लेकर बेगमबाग कॉलोनी के 250 अवैध मकान हटाए जाने हैं। इसे लेकर पिछले 3 दिन से लगातार मशक्कत चल रही है। बेगमबाग कॉलोनी के रहवासी हटने के लिए तैयार नहीं हैं, जबकि उन्हें हटाए जाने को लेकर अदालती फैसला भी हो चुका है। आज सुबह भी नगर निगम और पुलिस का भारी अमला बेगमबाग कॉलोनी में जा पहुंचा। कलेक्टर आशीष सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि यह क्षेत्र खाली करना ही होगा। मंदिर क्षेत्र विस्तारीकरण को लेकर 500 मीटर के दायरे में आने वाले बेगमबाग के ढाई सौ अवैध मकानों को 7 दिन में खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन प्रति मकान तीन लाख रुपये अनुग्रह राशि भी देने को तैयार है, इसीलिए रहवासियों से बैंक डिटेल मांगी गई थी। अब तक 35 परिवार तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि ले चुके हैं। करीबन 210 परिवार मुकरने लगे हैं। उनका कहना है कि अव्वल तो वे यहां से जाना ही नहीं चाहते और दूसरा यह कि 300000 रुपये में तो लेट-बॉथ भी नहीं बनते। फिलहाल , हालात आमने-सामने के बनने लगे हैं। सात दिन पूरे होते ही प्रशासन की सख्ती शुरू हो जाएगी। इसे लेकर बेगम बाग के लोगों में आक्रोश है।