April 26, 2024

उज्जैन । एक माह में रुपये दोगुने करने का झांसा देकर 65 लाख रुपये की ठगी करने वाले मालनवासा निवासी परिवार के खिलाफ नानाखेड़ा पुलिस ने धोखाधडी का केस दर्ज किया है। इन्होंने अच्छा मुनाफा कमाने के नाम पर एक लाख रुपये के बदले 20 हजार रुपये हफ्ता देने का झांसा दिया था। इसके बाद रुपये लेकर फरार हो गए। आरोप है कि आंजना समाज के 100 से अधिक लोगों को झांसा देकर करीब 20 से 25 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपितों की बीते सप्ताह तक लोकेशन गोवा की आ रही थी। निरीक्षक तरुण कुरिल ने बताया कि मालनवासा निवासी आंनद भटोल, पत्नी कविता भटोल व उसके भाई धर्मेंद्र भटोल व पिता मांगीलाल भटोल के खिलाफ बसंत विहार निवासी मनीष आंजना, अमन व ओमप्रकाश ने शिकायत की थी कि उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड में अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। इसके बाद करीब उनसे 65 लाख रुपये ले लिए। जमीन बेचकर आंजना ने रुपये दिए थे। फरवरी में आनंद गायब हो गया। जिसके बाद उसके बाद उसके भाई धर्मेंद्र ने नागझिरी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। उसके बाद उसका परिवार भी गायब हो गया। आरोपितों ने उनके रुपये नहीं लौटाए थे। मामले में परिवार के खिलाफ नानाखेड़ा पुलिस को शिकायत की गई थी। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।आंनद ने लोगों को बताया कि उसका काम अच्छा चल रहा है। मुनाफा इतना अधिक है कि एक माह में ही रुपये डबल हो जाते हैं। उसने शुरूआत में कई लोगों को एक लाख रुपये के बदले 20 हजार रुपये सप्ताह दिए थे। जब लोगों को भरोसा हो गया तो वह करोड़ों रुपये लेकर चंपत हो गया।निरीक्षक कुरिल के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आंनद ने आंजना समाज के लोगों को अपने जाल में फंसाया था। करीब 100 से अधिक लोगों के 20 से 25 करोड़ रुपये लेकर फरार हुआ है। मामले की जांच के बाद पूरे परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।