April 20, 2024

राजगढ़। राजगढ़ में मेडिकल दुकानदारों से ड्रग इंस्पेक्टर बन कर रंगदारी वसूलने वाले जालसाज अनिल कुमार चौधरी को नरसिंहगढ़ पुलिस ने गादिया क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से किरण मेडिकल से वसूले 6 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ नरसिंहगढ़ थाने में जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है।राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर अनिल किरण मेडिकल और गीता मेडिकल दुकानदारों को डरा धमका कर वसूली कर रहा था। इसी बीच मेडिकल संचालक ने नकली ड्रग इंस्पेक्टर की सूचना नरसिंहगढ़ पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में पता चला कि अपने आप को ड्रग इंस्पेक्टर बताकर वसूली करने वाला आरोपी राजगढ़ जिले के ही मलावर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिस पर थाने में पहले से मारपीट का एक मामला दर्ज है। आरोपी अनिल के पास से पुलिस ने किरण मेडिकल से वसूले 6 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी पर धारा 420, 417, 419 के तहत मामला दर्ज किया है।