April 24, 2024
उज्जैन। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब दरवाजा तोड़कर भी चोरी की वारदातें कर रहे हैं। उज्जैन के ही पत्रकार मनोज उपाध्याय के 15/1, कालिदास मार्ग, मक्सी रोड स्थित निवास पर 15 – 16 जून की दरमियानी रात चोरों ने दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात की। इस दौरान चोरों ने पूरे घर के सामान को उलट-पुलट कर अस्त-व्यस्त कर दिया। श्री उपाध्याय ने माधव नगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने भादवि धारा 45 7 तथा 380 के तहत कायमी की है। चोरी की वारदात रात 2  बजे के आसपास की है। चोरों ने एक कैमरा, चांदी के सिक्के, पुराना मंगलसूत्र सोने का, तांबे और पीतल के कुछ बर्तन, पुरानी पानी की मोटर तथा घर में रखे हुए कुछ नकदी रुपए चुरा ले गए हैं। जिस वक्त यह वारदात हुई उस वक्त घर पर कोई नहीं था। सूना मकान देखकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। आश्चर्यजनक है कि पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है।पत्रकार श्री उपाध्याय ने बताया कि वह परिवार के साथ सनराइज सिटी में रहते हैं और कालिदास मार्ग स्थित जिस मकान में चोरी हुई वह उनका पैतृक मकान है। आश्चर्यजनक यह है कि नाइट कर्फ्यू के बावजूद रात 2 बजे चोर बिंदास शहर में घूम कर कहीं भी चोरी को अंजाम देकर आसानी से निकल सकते हैं। इससे पुलिस गश्त की पोल भी खुल जाती है।