April 20, 2024

उज्जैन । फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी और एक फूल कारोबारी को अनजान महिलाओं से फेसबुक पर दोस्ती करना भारी पड़ गया। अलग-अलग दो महिलाओं ने फेसबुक मैसेंजर पर बात करने के बाद दोनों से वाट्सएप नंबर ले लिए और फिर वीडियो काल कर दोनों के अश्लील वीडियो तैयार किए। बाद में दोनों को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करने लगीं। दमकलकर्मी ने रुपये महिला के बैंक खाते में जमा भी करा दिए, मगर महिला और रुपयों की मांग करने लगी। वहीं अन्य महिला फूल कारोबारी को रुपये नहीं देने पर दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी। दोनों मामलों में पुलिस के पास शिकायत पहुंची है।पुलिस ने बताया कि फायर ब्रिगेड में पदस्थ एक कर्मचारी से कुछ दिन पूर्व फेसबुक पर एक अनजान महिला ने दोस्ती की थी। कुछ दिन तक दोनों ने फेसबुक मैसेंजर पर बात की। इसके बाद दो दिन पूर्व महिला ने कर्मचारी से उसका वाट्सएप नंबर ले लिया। रविवार को महिला ने वीडियो काल कर कर्मचारी को झांसे में लेकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। महिला ने वीडियो इंटरनेट मीडिया व कर्मचारी के फेसबुक फ्रेंड को वायरल करने की धमकी देकर 22 हजार रुपये आनलाइन जमा करवा लिए। अब महिला उससे और रुपये की मांग कर रही है। रुपये नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। इससे परेशान होकर कर्मचारी ने आइटी सेल को शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।गोपाल मंदिर क्षेत्र में फूल बेचने वाले एक युवक से भी एक अनजान महिला ने फेसबुकपर दोस्ती की थी। महिला भी कारोबारी से फेसबुक मैसेंजर पर बात करने लगी। रविवार को उसको भी झांसे में लेकर वीडियोकॉल किया और युवक का अश्लील वीडियो बना लिया। अब उससे युवती 5100 रुपये की मांग की जा रही है। रुपये नहीं देने पर उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। युवक ने भी आइटी सेल को शिकायत की है।