April 25, 2024

उज्जैन। जिला अस्पताल के कैंसर यूनिट के पीछे रखे जनरेटर को पिछले दिनों अज्ञात बदमाशों ने आग लगाकर जला दिया था। मामले की शिकायत देवास गेट थाने में की गई थी। पुलिस जनरेटर जलाने वाले बदमाशों का पता लगा रही थी इसी दौरान पुलिस ने 4 नशेड़ीओ को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने जनरेटर जलाना कबूला है साथ ही कुछ दिनों पहले डॉक्टर के यहां हुई चोरी की वारदात भी करना कबूली है। पुलिस पकड़ाए बदमाशों से  और भी वारदातों के बारे में पता लगा रही है 17 मई की रात को जिला अस्पताल के पास कैंसर यूनिट के पीछे अज्ञात बदमाशों ने जनरेटर जला दिए थे। मामले में अस्पताल प्रभारी केसी परमार ने देवास गेट थाने में शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने खोजबीन कर यहां से 4 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ में पता चला कि इन्होंने प्रसुति ग्रह स्थित एक डॉक्टर के यहां भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश जनरेटर जलाने के बाद उसमें से तांबे की क्वाइल चोरी करने वाले थे। देवासगेट एसआई प्रियंका शुक्ला ने बताया कि पकड़ाए बदमाश फारुख, सुनील, हेमंत और आदित्य निवासी महाकाल क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी के हैं। तथा चारों नशे के आदी हैं और कैंसर यूनिट के पीछे बैठकर नशा करते थे। पूछताछ में पता चला कि इन्होंने प्रसुति ग्रह के पास रहने वाले डॉक्टर के यहां भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में फिलहाल डॉक्टर से चोरी के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।