March 28, 2024

उज्जैन। पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन मे चलाये जा रहे अवैध शराब के अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक रविंद्र वर्मा आईपीएस व एसडीओपी राजाराम आवास्या अनुभाग तराना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तराना संजय मण्डलोई के द्वारा एक टीम गठित की गई।इसी के पालन में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तराना थाना क्षेत्र में दो आरोपी देशी शराब टाट के बोरे मे भरकर मोटरसायकल से बगोदा से तराना तरफ किसी को देने के लिये आ रहे है। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर तराना पुलिस बल मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचा तथा पाया कि बगोदा के पास तराना तरफ एक मोटर सायकल पर दो व्यक्ति आते हुये दिखे। घेराबन्दी कर आरोपियों को पकड़ा थाने लाकर पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कमल गुर्जर पिता हरलाल गुर्जर उम्र 26 वर्ष तथा जीवन सिंह गुर्जर पिता प्रहलाद गुर्जर उम्र 30 वर्ष दोनो निवासी ग्राम बगोदा थाना तराना होना बताया जिनके कब्जे से 6 पैटी देशी शराब की सीलबन्द जिसकी कीमत लगभग 21 हजार रुपए तथा एक मोटरसायकल को जप्त की गई जिस पर से थाना तराना पर अपराध क्र. 340/21 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया। थाना प्रभारी संजय मण्डलोई के नेतृत्व में की गई। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 352 रामेश्वर पटेल, कार्य, प्रधान आरक्षक 1274 मांगीलाल मीणा, आरक्षक 570 दीपक अफेनिया की सराहनीय भूमिका रही।