April 20, 2024

उज्जैन । खंडेलवाल नगर निवासी एक ठेकेदार को विवाहित महिला ने प्रेमजाल में फंसाकर 80 लाख रुपये ठग लिए। ठगाए युवक ने वर्ष 2011 में विवाह के लिए विज्ञापन दिया था। इसके बाद होशंगाबाद निवासी युवती उसके संपर्क में आई थी। दोनों फोन पर लगातार बात करने लगे। युवती ने उसे बताया कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही है। युवती ने किराया देने, कोचिंग की फीस देने सहित अन्य खर्च बताकर युवक से 10 साल में 80 लाख रुपये ले लिए। इनमें से 25 लाख रुपये तो अकाउंट में ट्रांसफर करवाए हैं। दिसंबर 2020 में युवती ने चिंतामन मंदिर में युवक से शादी कर ली। तीन दिन बाद ही वह एक लाख रुपये व जेवरात लेकर भाग निकली। पुलिस ने युवती उसके पति व भाई के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।टीआइ अजित तिवारी ने बताया कि दीपक पुत्र प्रेमनारायण भावसार निवासी खंडेलवाल नगर ठेकेदारी करता है। दीपक ने शिकायत की थी कि उसने वर्ष 2011 में विवाह के लिए समाचार पत्र में विज्ञापन दिया था। इसके बाद उससे मुक्ता चौकसे निवासी होशंगाबाद उसके संपर्क में आई थी। दोनों फोन पर लगातार बात करने लगे। दीपक ने युवती से शादी करने को कहा तो मुक्ता ने उससे कहा था कि वह यूपीएससी व एमपीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह बाद में शादी करेगी। मुक्ता लगातार दीपक के संपर्क में बनी रही तथा उससे मकान के किराए, कोचिंग की फीस सहित अन्य खर्च लेती रही। दीपक ने मुक्ता के बैंक खाते में 25 लाख रुपये ट्रांसफर किए तथा अपने दोस्त महावीर जैन व अनुराग ने जाकर नकद 25 लाख रुपये दिए हैं।