March 29, 2024

उज्जैन। क्राइसेस मैनेजमेंट की मीटिंग में फैसला , एक जून से शहर में शर्तो के साथ खुलेगी कई दुकाने। महाकाल मंदिर श्रद्धालुओं के लिए फिलहाल बंद ही रहेगा , कृषि मंडी ,निर्माण कार्य  के काम शुरू होंगे।

करीब पूरा शहर खुलेगा , एक दिन लेफ्ट की  अगले दिन राइट की दुकाने खुलेगी। सुबह 6 से शाम 6 तक खुलेगा उज्जैन शहर ।

सिनेमा घर , धार्मिक स्थल ,शॉपिंग मॉल , स्विमिंग पुल , पिकनिक स्पॉट बंद रहेंगे , शासकीय कार्यालयो में आवश्यक सर्विस को छोड़कर  50 प्रतिशत कर्मचारी कार्यालय जा सकेंगे ।

अंतिम संस्कार में 10 लोगो की और शादियों में 20 लोगो की अनुमति रहेगी लेकिन 20 लोगो की सूचि थाने में देना होगी ।