March 29, 2024

इंदौर। शनिवार सुबह जब कलेक्टर मनीष सिंह निगमायुक्त प्रतिभा पाल पूर्व महापौर मालिनी गौड़ के साथ सिंधी कॉलोनी क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो पाया कि यहां गलियों में बड़ी संख्या में सब्जी और फल के ठेले लगे हुए थे। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निगम अधिकारियों से कहा कि कल से क्षेत्र में फल सब्जी का एक भी ठेला नहीं लगना चाहिए। अब यहां कोई ठेला जप्त नहीं किया जाएगा बल्कि सीधे धारा 188और धारा 151 के तहत गिरफ्तारी की जाएगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि शहर के अन्य क्षेत्रों के व्यापारी कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कर रहे हैं। लेकिन सिंधी कॉलोनी और जेल रोड के व्यापारियों को समझाना काफी कठिन कार्य है। उन्होंने कहा कि इन दोनों क्षेत्रों की दुकानें अभी नहीं खुलेंगी।