April 20, 2024

उज्जैन। अंजूश्री मैं रहने वाली महिला ने अपने  देवरों के खिलाफ नानाखेड़ा थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। बताया जाता है कि 20  दिन पहले उसके पति की मौत हुई थी और दोनों ने मिलकर ऑनलाइन उसके खाते से तीन लाख रुपए निकाल लिए। सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि अंजूश्री कॉलोनी में रहने वाली मालती का ससुराल इंदौर में है तथा उसका पति सुरेश परमार पुणे की एक कंपनी में काम करता था और पिछले साल लाख डाउन में काम बंद होने की वजह से वह उज्जैन आकर रहने लगा था। 3 मई को उसके पति की कोरोना से मोत हो गई थी तथा उसके पिता की भी 1 महीने  पहले कोरोना से जान जा चुकी हैं पति की मौत की खबर सुनने के बाद पिछले दिनों इंदौर में रहने वाले देवर राजेश और मनोज उज्जैन आए थे और उसके पति सुरेश का मोबाइल अपने साथ ले गए तथा इसके बाद दोनों ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सुरेश के खाते से तीन लाख रुपए  ट्रांसफर करा लिए। इसकी जानकारी जब मालती को लगी तो उसने दोनों से रुपए वापस देने को कहा लेकिन उन्होंने रुपए वापस देने से इनकार कर दिया। महिला ने नानाखेड़ा थाने में दोनों देशों के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 420 406 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम इंदोर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।