April 19, 2024
उज्जैन। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान  अवैध शराब की खेत के साथ  विद्युत वितरण कंपनी के एक अस्थाई कर्मचारी को  गिरफ्तार किया है  कर्मचारी आगर रोड स्थित एक गांव से शराब लेकर उज्जैन पहुंचा था। पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब राजस्थान की बताई जा रही है यही नही आरोपी कर्फ्यू के पास लगी कार से शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतल जप्त की है।नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि शनिवार को शांति पैलेस चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार को रोककर जब उसकी चेकिंग की गई तो उसमें से 7 बोतल अंग्रेजी शराब की तथा 18 बोतल बियर की बरामद की गई। पुलिस ने जब वाहन चालक नील पिता राकेश भाटी 27 साल निवासी सेठी नगर से जप्त की गई शराब के बारे में पूछताछ की तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और थाने ले आई। वाहन चेकिंग के दौरान कार जब शांति पैलेस चौराहे पर पहुंची तो नील ने पुलिस अधिकारियों पर रौब झाड़ते हुए कार के कांच पर लगा आपातकालीन ड्यूटी का कर्फ्यू पास दिखाया। लेकिन पुलिस अधिकारियों को नील पर शंका हुई तो उन्होंने कार की चेकिंग ली। इस दौरान डिक्की में से अवैध शराब जप्त की गई। पुलिस के अनुसार जप्त की गई शराब की कीमत 6 हजार 5 सो रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है