April 19, 2024

ब्लैक फंगस, इलाज का इंजेक्शन देने में प्रशासन बेबस
आरडी गार्डी ने कहा इंजेक्शन दो तो मरीजों का करें, शहर में मरीज बढ़े
उज्जैन। शहर में ब्लैक फंगस के मरीज रोज बढ़ रहे लेकिन इसके इलाज के लिए जरूरी इंजेक्शन उपलब्ध कराने में प्रशासन बेबस नजर आ रहा। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कलेक्टर को पत्र लिखकर इम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन उपलब्ध कराने को कहा है।
अकेले आरडी गार्डी हॉस्पिटल में ही 20 मैरज ब्लैक फंगस के भर्ती हो गए हैं। इसे ब्लैक फंगस उपचार के लिये सेंटर भी बनाया है। नोडल अधिकारी डॉ. सुधाकर वैद्य ने बताया मरीजों का उपचार करने में एन्टी फंगल इंजेक्शन इम्फोटेरेसिन मिल ही नहीं रहा है। इस कारण मरीजों का उपचार नहीं कर पा रहे।

जुगाड़ से कैसे आ रहा?
बड़ा सवाल ये कि जो इंजेक्शन सरकार और प्रशासन नहीं दे पा रहे वे लोग जुगाड़ से लाकर इलाज भी कर रहे। प्रशासन इसकी जांच में क्यों नहीं जा रहा कि आखिर जुगाड़ में कैसे मिल रहे।

इंजेक्शन के लिए चोरी!
एक ड्रग इंस्पेक्टर के घर हुई चोरी के मामले में भी यह बात सामने आई है कि शहर में यह अफवाह उड़ गई थी कि इन्स्पेक्टर के पास 60 इम्फोटेरेसिन इंजेक्शन आये हैं।