April 23, 2024

उज्जैन।चरक अस्पताल के पीछे स्थित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कार्यालय में शनिवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। संभवत चोर पीछे के दरवाजे से आए थे। चोरों ने कार्यालय में रखी अलमारियों में से 7 अलमारियों के ताले चटकाए तथा सारा सामान उथल-पुथल कर दिया और अलमारियों में रखी चीजें बिखेर दी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। यथास्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि चोर कार्यालय में उनके लायक सामान नहीं मिलने पर बिखेर गए हो तथा मुख्य द्वार का दरवाजा भी अंदर से बंद कर दिया था। सुबह जब कार्यालय के कर्मचारी ऑफिस खोलने पहुंचे तो उन्हें दरवाजा अंदर से बंद मिला। कर्मचारी पास के दरवाजे को खोलकर अंदर पहुंचे तो चोरी की जानकारी लगी तथा अलमारी के ताले टूटे पड़े थे। और सामान बिखरा पड़ा था। इस पर कर्मचारियों ने तुरंत घटना की जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी बने सिंह देवलिया, बसंत दत्त शर्मा एवं ड्रग इंस्पेक्टर धर्म सिंह कुशवाह को दी। अधिकारियों ने ऑफिस पहुंचकर अलमारियों को चेक किया। और कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद तुरंत अधिकारियों ने कार्यालय में जाली लगवाने का काम शुरू किया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा चोरों की तलाश में जुट गई है।