March 29, 2024

उज्जैन। 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन जिले में शुरू हो चुका है, लेकिन व्यवस्थाएं ठीक नहीं होने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। शुरूआत में तो एक ही सेंटर पर सिर्फ 100 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा था अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेंटर बढ़ाये गये हैं लेकिन यहां भी स्टाफ के नहीं पहुंचने से लोग हंगामा करने को मजबूर हैं। सुबह फाजलपुरा वैक्सीनेशन सेंटर पर दो घंटे से अधिक समय तक परेशान होने के बाद लोगों ने हंगामा किया जिसके बाद यहां कोरोना टीका लगने का काम शुरू हो पाया।फाजलपुरा वैक्सीनेशन सेंटर पर आज से 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होना था। लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद यहां के लिये स्लाट बुक कर लिया। सुबह 8 बजे से लोग वैक्सीन लगवाने के लिये कतार बनाकर सेंटर के बाहर खड़े हो गये। 9 बजे तक यहां कोई नहीं आया। इसके बाद नगर निगम के कर्मचारी आये और ताले खोलकर बैठ गये लेकिन यहां न तो वैरीफायर था और न ही वैक्सीनेटर। डेढ़ घंटे इंतजार के बाद भी जब यहां वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ तो लाइन में लगे लोगों ने यहां वहां पूछताछ की। सही जवाब नहीं मिलने पर हंगामा करने लगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी लगी तो दूसरे वैक्सीनेशन सेंटर के कर्मचारियों को तुरंत फाजलपुरा पहुंचाया गया।