April 24, 2024

देवास। देवास जिला अस्पताल में मरीज की मौत होने के बाद परिवार वालों ने नर्सों के साथ गालीगलौज कर तोड़फोड़ की। इससे नाराज जिला अस्पताल की नर्सों और डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया। नर्सों का कहना था कि हमें सुरक्षा प्रदान की जाए और अस्पताल में गार्ड तैनात करें। सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के आला अफसर भी अस्पताल पहुंचे। नर्सों को वार्ड में सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी लोग काम पर लौट आए। शुक्रवार को काम बंद किया गया। बताया जाता है कि गुरुवार रात में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिवार के लोगों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की थी।इसी दौरान कुछ नर्सेस के साथ भी अभद्रता की गई। पुलिस यह साफ नहीं कर सकी कि अभद्रता करने वाले और तोड़फोड़ करने वाले कौन लोग थे। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मरीज के नाम के आधार पर परिवार वालों को ढूंढकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि वार्ड में गार्ड तैनात कर दिया जाएगा। जिन लोगों ने तोड़फोड़ की है उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।