March 29, 2024
 उज्जैन। चरक भवन में कोविड केयर सेंटर खुलने के बाद यहां मरीजों को रखा गया है जिनकी ऑक्सीजन का लेवल 90% से ऊपर है यहां पर्याप्त स्टाफ न होने के बावजूद डाक्टर और स्टाफ मरीजों की सेवा कर रहे हैं लेकिन स्टाफ को परेशानी यह है कि यहां पर मरीजों के परिजन वालों के अंदर पलंग तक आ जाते हैं और आने के बाद डाक्टर और स्टाफ को परेशान करते हैं तथा विभिन्न निर्देश देते हैं कि ऐसा मत करो या वह मत करो। इसमें कई बिचौलिए भी सुबह से शाम तक अंदर बाहर होते रहते हैं। स्टाफ ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए मांग की है कि ऐसे तत्वों को यहां से हटाया जाए ताकि वे अपनी ड्यूटी पूरी कर सकें और मरीजों के परिजनों के अंदर आने पर रोक लगाई जाए ताकि व्यवस्थित इलाज किया जा सके।