March 28, 2024

रतलाम। आलोट में रामलीला बंद कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने  हमला कर दिया। पथराव में पुलिस के सब इंस्पेक्टर एक कांस्टेबल और डायल हंड्रेड के ड्राइवर घायल हो गए । ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। घटना बुधवार रात की है डायल हंड्रेड को सूचना मिली थी कि आलोट से 10 किलोमीटर दूर बरडिया राठौर गांव में लॉकडाउन में रामलीला चल रही है , इसमें 200 से 300 लोग उपस्थित हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों से रामलीला बंद करने को कहा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जब पुलिस ने दबाव बढ़ाया तो  नाराज ग्रामीणों ने लाइट बंद कर पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। हमले में सहायक उपनिरीक्षक आरसी गौड़ आरक्षक विक्रम चौधरी और वाहन चालक अशोक चौहान घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मी थाने पहुंचे और ग्रामीणों की ओर से किए गए हमले की जानकारी दी। घटना के बाद आलोट थाने से पुलिस बल के साथ एसडीओपी और थाना प्रभारी ने पहुंचकर बल प्रयोग किया और हंगामा करने वाले ग्रामीणों को मौके से खदेड़ा। इस मामले में 15 नामजद और 50 अन्य लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।