April 19, 2024

इंदौर।कोरोना महामारी के बीच मरीजों से अस्पतालों में लूट खसोट की शिकायतें मिल रही हैं। इस पर शुक्रवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने कड़ा एक्शन ले लिया। एआईसीटीएसएल में सबसे ज्यादा शिकायतों वाले 30 अस्पतालों की कलेक्टर ने बैठक ली। बैठक में गलत जानकारी देने पर एक अस्पताल के पीआरओ को कलेक्टर ने बैठक से ही उठाकर थाने ले जाने को कहा। उसके खिलाफ 151 में कार्रवाई कर एडीएम को उसे जेल भेजने का भी कह दिया।​​मिनेश अस्पताल और साईं अस्पताल को तत्काल बंद करने के निर्देश भी दिए। वहीं एप्पल अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन का हिसाब मांगा। रिकार्ड उपलब्ध नहीं करवाने और ज्यादा कीमत पर इंजेक्शन बेचने की शिकायत मिलने पर अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज करवाने की बात कही। कलेक्टर के निर्देश के बाद प्रशासन की टीम एप्पल अस्पताल मेडिकल स्टोर को सील करने पहुंच गई। बता दें कि पिछले तीन दिन में अस्पताल को 217 रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए गए, जिसका रिकार्ड अस्पताल उपलब्ध नहीं करवा पाया।