April 20, 2024

खाचरौद। नगर में कोरोना संक्रमण का फैलाव अब तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन व्यापारी तथा नागरिकों में संक्रमण के प्रति कोई भय दिखाई नहीं दे रहा है। अधिकांश के चेहरे पर मास्क नहीं हैं और न शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है। प्रशासन तथा नगर पालिका के अमले द्वारा मास्क नहीं पहनने वालों पर तत्काल चालानी कार्रवाई भी की जा रही है, बावजूद यहां पर लोगों में संक्रमण के प्रति कोई भय नहीं है। सिविल हास्पिटल के आंकड़ों के मुताबिक नगर में लगभग 17 सक्रिय केस हैं। प्रभारी मेडिकल आफिसर डाक्टर संजय पटेल ने बताया नगर में संक्रमण से ग्रसित मरीजों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। सप्ताह में तीन दिन कोरोना का टीका अस्पताल में लगाया जा रहा है। गुरुवार को स्वास्थ्य अमले द्वारा 200 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। नगर की कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा कैंप के माध्यम से वैक्सीन लगाई जा रही है।