April 25, 2024

फरीदाबाद

हरियाणा के फरीदाबाद के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड के 2 आरोपियों तौसीफ और रेहान को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने बुधवार को दोषी करार दिया है। मर्डर के 151 दिन बाद शुक्रवार को दोनों को सजा सुनाई जाएगी। सुनवाई के दौरान कोर्ट में आरोपियों के चेहरे लटके हुए थे।निकिता के परिवार की ख्वाहिश है कि उनकी बच्ची को छीनने वालों के चेहरे फांसी के फंदे पर भी लटके मिलें। जिससे भविष्य में कोई भी तौसीफ किसी भी निकिता से जबरदस्ती करने से पहले हजार बार सोचे और डरे। इन आरोपियों का भी वैसा ही हश्र हो जैसा निर्भया के साथ दरिंदगी करने वालों का हुआ।अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की कोर्ट में फैसला सुनाए जाने के खौफ से निकिता के हत्यारों के चेहरे लटके हुए थे। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए मुख्य आरोपी तौसीफ को हथियार उपलब्ध कराने वाला अजहरुद्दीन इस कदर डरा हुआ था कि फैसला सुनने से पहले ही वह कोर्ट रूम के अंदर गिरकर अचेत हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पानी पिलाया और संभाला। इस दृश्य को देख कोर्ट भी दो मिनट के लिए ठहर गई। इसके बाद कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों को बुलाकर महज दो मिनट के अंदर ही तीनों आरोपियों पर अपना फैसला सुना दिया। इस केस की सुनवाई कोर्ट में तीन माह 22 दिन तक चली। इसमें पीड़ित पक्ष की ओर से कुल 55 और बचाव पक्ष की ओर से दो गवाहों की गवाही हुई। कोर्ट ने सजा सुनाने का दिन अब शुक्रवार तय किया है।