April 20, 2024
गुरुवार शाम को एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने आरटीओ कार्यालय के पीछे ऑफिस संचालित करने वाले प्रदीप शर्मा के ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान आरटीओ के एजेंट के ऑफिस में 100 से अधिक आरटीओ की फाइल मिली है। जिन्हें कायदे से आरटीओ के कार्यालय में होना चाहिए था। इसके अलावा एजेंट के ऑफिस से आरटीओ की सील भी मिली है। जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि आरटीओ और एजेंट की मिलीभगत से कई अवैध कामों को अंजाम दिया जा रहा है। प्रशासनिक टीम ने मिली फाइल और सील को जप्त कर एजेंट के ऑफिस को सील कर दिया है।इसके बाद प्रशासनिक टीम ने एजेंट के विष्णुपुरा स्थित घर पर भी छापा मारा। वहां से भी 2 फाइलें जप्त की गई हैं। प्रदीप शर्मा के घर और ऑफिस से इतनी बड़ी संख्या में आरटीओ विभाग की फाइलें और सेल मिलने के चलते आरटीओ पर भी कार्रवाई की गाज गिरने की संभावनाएं जताई जा रही है।
आरटीओ एजेंट प्रदीप शर्मा के ऑफिस पर कार्रवाई की गई । जहां  से आरटीओ की फाइलें, लाइसेंस, आरसी और दूसरे आरटीओ ऑफिस के रसीद कट्टे मिले हैं।  इसके अलावा सील भी बरामद हुई है तथा एजेंट के घर से भी 2 फाइलें मिली है। ऑफिस की फाइलें बाहर मिली है यह आपत्तिजनक है। इसकी समीक्षा करेंगे। आरटीओ की फाइल  एजेंट के पास कैसे पहुंची ।  इसका पता लगाया जा रहा है इसमें किसकी त्रुटि थी उसके बारे में पता लगा कर कार्रवाई की जाएगी। वही ऑफिस के हेड का दायित्व बनता है कि आरटीओ की फाइलें ऑफिस में रहें। इस बारे में   हेड से  भी पूछताछ कर फाइलें एजेंट के पास कैसे पहुंची।इसका पता लगाएंगे।
एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी उज्जैन